Covid Case in India Now: डरा रहा कोरोना.. भारत में 1000 से ज्यादा हुए एक्टिव मामले, जानें किस राज्य में फ़िलहाल कितने मरीज

सीएमआरआई कोलकाता के डॉ. राजा धर ने बताया, "नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन पहले से बीमार लोगों को सतर्क रहना चाहिए।" स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की है।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 06:40 AM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 06:44 AM IST

Philippines opens visa-free entry for Indians || Image- The Hindu File

HIGHLIGHTS
  • भारत में कोरोना के 1,010 एक्टिव केस, केरल में सबसे ज्यादा 430 मामले
  • NB.1.8.1 और LF.7 वेरिएंट चिंताजनक, WHO ने रखा निगरानी में
  • डॉक्टरों ने दी सतर्क रहने की सलाह, मास्क पहनने पर जोर

Covid Case in India Now: नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,010 पहुंच गई है। राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो केरल सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 430 से अधिक एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। वहीं दिल्ली में 104 और महाराष्ट्र में 210 मामले सामने आए हैं।

Read More: Balod Crime News: पुलिस ने सुलझाई बैगा की हत्या की गुत्थी, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली 

विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना के दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के कारण मामलों में वृद्धि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन वेरिएंट्स को ‘निगरानी सूची’ में रखा है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि ये वेरिएंट अधिक संक्रामक जरूर हैं, लेकिन गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनते।

Read Also: Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

Covid Case in India Now: सीएमआरआई कोलकाता के डॉ. राजा धर ने बताया, “नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन पहले से बीमार लोगों को सतर्क रहना चाहिए।” स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की है।

1. भारत में अभी कोरोना के सबसे अधिक मामले किस राज्य में हैं?

वर्तमान में केरल सबसे अधिक प्रभावित है, जहां 430 से अधिक सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं।

2. क्या नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 अधिक खतरनाक हैं?

ये वेरिएंट अधिक संक्रामक हैं, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार ये गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनते।

3. आम लोगों को इस समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहनने, हाथ धोने, और बीमार लोगों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।