दूसरे राज्यों में हो रही थी गो तस्करी, पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग, 17 तस्कर गिरफ्तार 

Cow smuggling was happening in other states, police stopped firing, 17 smugglers arrested

  •  
  • Publish Date - September 30, 2021 / 10:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 30 सितंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने खटखटहवा पुल के निकट अन्तर्राज्यीय गिरोह के सत्रह गो तस्करों को गिरफ्तार कर तीन चार पहिया गाडियां ,एक बाइक, तमंचा ,गोकशी के उपकरण और बीस गोवंश मवेशियों बरामद किया ।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि थाना थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह बुधवार रात खटखटहवा पुल के निकट गो तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो गिरोह ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ।

read more : त्योहारों के मद्देनजर 30 अक्टूबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन! इन सेवाओं पर लगी पाबंदी, इस राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश

अंतिमल के अनुसार पुलिस टीम ने घेराबन्दी करते हुए पंद्रह हजार रुपया के इनामी एवं वांछित नवाब अली उर्फ़ झक्कड़ , सिराज उर्फ़ बब्बु,मो0 रऊफ ,नौशाद उर्फ़ पप्पू ,इरशाद,जीतू,अनवर ,रिजवान ,लालबहादुर, मोहर अली, इसहाक, रबीश,बुलन्दे, अकील, असलम व मुमताज सहित सत्रह अन्तर्राज्यीय गो तस्करों को गिरफ्तार किया ।

read more : बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भूपेश बघेल को दिया बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने का न्योता

इनके पास से दो पिकअप वैन,एक मैजिक वैन, एक मोटरसाइकिल,गोकशी के उपकरण दो तमंचे एवं कारतूस और बीस गोवंश मवेशी बरामद किये । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह में 110 लोग है,योजनाबद्ध ढंग से बिहार और बंगाल में गोवंश की तस्करी अपने गिरोह के माध्यम से करते हैं।

आरोपियों के बयान के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं ।