Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्श हादसे मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने दो डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, लगाए ब्लड सैंपल बदलने के आरोप

Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्श हादसे मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने दो डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, लगाए ब्लड सैंपल बदलने के आरोप

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 12:24 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 12:24 PM IST

पुणे।Pune Porsche Accident Case:  पुणे के कल्याणीनगर में बीते दिनों एक नाबालिग लड़के ने तेज रफ्तार में पोर्शे कार चलाकर बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवा इंजीनियरों की मौत हो गई। वहीं अब पुणे पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पोर्श कार दुर्घटना में शामिल नाबालिग आरोपी की ब्लड रिपोर्ट के साथ ‘छेड़छाड़’ के आरोप में सोमवार को सरकारी अस्पताल के दो वरिष्ठ डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया। दुर्घटना में दो इंजीनियरों की मौत हो गई थी. यरवदा पुलिस स्टेशन की टीम ने फॉरेंसिक टीम के प्रमुख डॉ. अजय तावरे और सरकारी ससून अस्पताल के ब्लड बैंक से जुड़े डॉ. श्रीहरि हल्नोर को उनके घरों से गिरफ्तार किया था।

Read More: IPL Satta: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IPL मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते 8 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों रुपए का किया था ट्रांजेक्शन 

बदले थे ब्लड के सैंपल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक्सीडेंट करने वाले नाबालिग लड़के के जांच के नूमूनों में हेरा-फेरी हुई है। हेरा- फेरी करने के आरोप में दो डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि पैसों की लालच में ये दोनों डॉक्टर खून के नमूनों को बदल दिया गया था, ताकि नाबालिग आरोपी लड़के को बचाया जा सके।

Read More: Guna Road Accident: भीषण सड़क हादसा, पुल से टकराई ट्रक, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घाय़ल 

मामले में जोड़ी गई ये धाराएं

इस मामले में पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का कहना है, ”इस मामले में धारा 120 (बी), 467 जालसाजी और 201, 213, 214 सबूत नष्ट करने की धाराएं जोड़ी गई हैं। हमें कल फोरेंसिक रिपोर्ट मिली और यह पता चला है कि ससून अस्पताल में एकत्र किए गए नमूने, जिसे वहां के डॉक्टर ने फोरेंसिक में भेजने से पहले सील करके किशोर आरोपी का नाम लिखा था, वह किशोर आरोपी का सैंपल नहीं था।

Read More: OP Chaudhary on Naxal : ‘बस्तर में कायम होगा अमन-चैन’, नक्सल उन्मूलन को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान

Pune Porsche Accident Case: इसके बाद हमने उन डॉक्टरों को हिरासत में लिया, जिन्होंने इस रिपोर्ट को सील करके फोरेंसिक के पास भेजा था प्रारंभिक जांच में पता चला कि उन्होंने किशोर आरोपी का सैंपल लिया था लेकिन उसे कूड़ेदान में फेंक दिया था और उसकी जगह किसी दूसरे व्यक्ति का सैंपल लेकर फोरेंसिक को भेज दिया था। जो ससून अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन के एचओडी हैं, हम उन्हें अदालत में पेश करेंगे और पुलिस हिरासत रिमांड के लिए अनुरोध करेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp