जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधी को हिरासत में लिया गया

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधी को हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 08:00 PM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 08:00 PM IST

जम्मू, चार अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक कथित अपराधी को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत शनिवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि चिनैनी तहसील के गली कोतवाली निवासी मदन लाल कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और जिले में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि मदन एक आदतन अपराधी है और गैरकानूनी गतिविधियों में उसकी बार-बार संलिप्तता सार्वजनिक शांति, सुरक्षा और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है तथा इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर उसे जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि मदन लाल को जम्मू की कोट भलवाल जेल में रखा गया है।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल