Mufti Salman Azhari News: मौलाना मुफ्ती सलमान के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद समर्थन में उतरी भीड़, देखिए वीडियो
Mufti Salman Azhari News: मौलाना मुफ्ती सलमान के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद समर्थन में उतरी भीड़, देखिए वीडियो
Mufti Salman Azhari News
मुंबई: Mufti Salman Azhari News इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर ली है। दरसअल, धर्म गुरू मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी ने धर्म के नाम पर लोगों के दिलों में जहर घोलने का काम किया जा रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
Mufti Salman Azhari News वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि धर्म के नाम पर किस तरह लोगों के दिलों में जहर घोलने का काम किया जा रहा है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह मुफ्ती भीड़ को उकसाने का काम कर रहा है। यह स्पीच मुफ्ती ने गुजरात में दी थी जिसके बाद उसे गुजरात एटीएस मुंबई के घाटकोपर से हिरासत में लिया है।
वहीं घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर उनके समर्थन में आए लोगों पर भी गुजरात एटीएस ने मामला दर्ज किया है। मामला आईपीसी की धारा 353ए 332ए 333ए 341ए 336 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
Mumbai Police has registered a case against the mob that gathered outside Ghatkopar Police Station when Gujarat ATS brought Maulana Mufti Salman Azhari to the police station. The case has been registered under various sections of IPC including 353, 332, 333, 341, 336, and…
— ANI (@ANI) February 5, 2024
#MuftiSalmanAzhari सुरक्षित और ठीक हैं। उन्होंने सभी को सुझाव दिया कि वे किसी भी तरह की उकसावे वाली हरकत न करें और पुलिस के साथ सहयोग करें। अब भोईवाड़ा कोर्ट, दादर, मुंबई जा रहे हैं।#ReleaseSalmanAzhari#IStandWithSalmanAzhari pic.twitter.com/VcBuoewqvR
— The Muslim (@TheMuslim786) February 4, 2024

Facebook



