CRPF के जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत
CRPF जवान ने सोमवार को खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
श्रीनगर, (भाषा) शहर के कर्ण नगर इलाके में एक सुरक्षा शिविर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने सोमवार को खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! महज 1122 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, इन शहरों की कर सकते हैं यात्रा, जानिए कब तक है ये ऑफर
उन्होंने बताया कि आज शाम कर्ण नगर में शिविर में सीआरपीएफ की 49 वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली मार ली। उन्होंने बताया कि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

Facebook



