नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) की दूसरी पाली की बृहस्पतिवार को प्रस्तावित परीक्षा सभी केंद्रों पर रद्द कर दी गई, जबकि पहली पाली के दौरान 17 राज्यों के कुछ केंद्रों पर परीक्षा टालनी पड़ी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से परीक्षा निरस्त करनी पड़ी या टालनी पड़ी।
एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, ‘‘विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से, चार अगस्त (पहली पाली) के लिए निर्धारित सीयूईटी-यूजी, 2022 को 17 राज्यों के कुछ परीक्षा केंद्रों के लिए 12 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।’’
उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से परीक्षा की दूसरी पाली का प्रश्न पत्र शाम पांच बजे अपलोड किया जा सका और 489 केंद्रों पर इसे 5:25 बजे से पहले डाउनलोड नहीं किया जा सका, जबकि परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शुरू होने वाली थी।
पाराशर ने कहा कि पर्यवेक्षकों और शहर के समन्वयकों से रिपोर्ट मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी सिफारिशों के आधार पर ही चार अगस्त को दूसरी पाली (अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक) में होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई और इसे अब 12 से 14 अगस्त, 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा।
वही, प्रवेश पत्र उन उम्मीदवारों के लिए मान्य होगा जिनकी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि 12-14 अगस्त, 2022 की तारीख उपयुक्त नहीं है, तो उम्मीदवार अपनी इच्छित तारीख और अनुक्रमांक का उल्लेख करते हुए एनटीए की वेबसाइट पर एक ई-मेल भेज सकते हैं। ’’
एनटीए देशभर के लगभग 259 शहरों और भारत के बाहर नौ शहरों में स्थित 489 केंद्रों पर 15 जुलाई से 20 अगस्त (अन्य स्नातक परीक्षाओं और राजपत्रित छुट्टियों के दिनों को छोड़कर) सीयूईटी (यूजी)- 2022 आयोजित कर रहा है।
भाषा संतोष देवेंद्र
देवेंद्र