Vande Bharat Express Food : वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसा गया फंगस वाला दही, यात्री ने पोस्ट की तस्वीरें

Vande Bharat Express Food : यात्रा कर रहा एक व्यक्ति उस वक़्त सकते में आ गया जब उसने ये देखा कि ट्रेन में उसे भोजन में जो दही परोसा गया वह फंगस

  •  
  • Publish Date - March 5, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - March 5, 2024 / 05:05 PM IST

Vande Bharat Express Food

नई दिल्ली : Vande Bharat Express Food : भारतीय रेलवे कितना भी हाईटेक क्यों न हो जाए और खुद को पैसेंजर फ्रेंडली क्यों न कह ले, लेकिन ट्रेनों में परोसा जाने वाला खाना हमेशा रेलवे की किरकरी करवा ही देता है। आए दिन ट्रेनों में ख़राब खाना परोसे जाने की खबर सामने आती रहती है। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। वंदे भारत एक्सप्रेस से देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार तक की यात्रा कर रहा एक व्यक्ति उस वक़्त सकते में आ गया जब उसने ये देखा कि ट्रेन में उसे भोजन में जो दही परोसा गया वह फंगस से संक्रमित है।

यह भी पढ़ें : Swiggy In Train: अब ट्रेन में भी कर सकेंगे स्विगी से ऑर्डर, इस दिन से शुरू हो रही सुविधा 

यात्री ने एक्स पर किया पोस्ट

Vande Bharat Express Food : एक्स यूजर हर्षद टोपकर ने रेल मंत्रालय, उत्तर रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए अपनी शिकायत पोस्ट की है। 5 मार्च को हर्षद की शिकायत के तुरंत बाद, भारतीय रेलवे ने भी उनके पोस्ट का संज्ञान लिया और उनकी शिकायत पर जवाब दिया है। अपने पोस्ट में हर्षद ने उस भोजन की तस्वीरें भी साझा कीं जो वंदे भारत की एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा के दौरान उन्हें परोसा गया था। तस्वीर में साफ़ दिख रहा है कि उन्हें जो दही दिया गया वो पुराना है और फंगस से दूषित है।

खाने की तस्वीरें शेयर करते हुए हर्षद ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, आज एक्जीक्यूटिव क्लास में देहरादून से आनंद विहार तक वंदे भारत में यात्रा कर रहा हूं। परोसे गए दही में हरे रंग की परत है जो संभवतःफंगस है। वंदे भारत सेवा से यह उम्मीद नहीं है। यात्रियों की सहायता के लिए आधिकारिक अकाउंट रेलवे सेवा ने हर्षद से अपनी यात्रा का विवरण साझा करने के लिए कहा ताकि वे मामले की जांच कर सकें। चूंकि हर्षद की इस पोस्ट से हड़कंप मच गया था उत्तर रेलवे ने भी पोस्ट का जवाब दिया और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए कहा कि, ‘कृपया इस मामले पर गौर करें।’

यह भी पढ़ें : EVM Banned in india: बैलेट पेपर से कराया जाएगा लोकसभा चुनाव? भारी आंदोलन के बाद लगा दिया बैन? PIB ने बताई पूरी सच्चाई

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

Vande Bharat Express Food : गौरतलब है कि हाल के दिनों में वंदे भारत के कई यात्रियों ने ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने की ख़राब क्वालिटी को लेकर शिकायत की है। जनवरी में, नई दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान उसे और अन्य लोगों को बासी खाना परोसा गया। फ़रवरी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था और उसने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। एक यात्री को अपने भोजन में मरा हुआ कॉकरोच मिला था जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था और आईआरसीटीसी ने एक्स पर माफी तक पोस्ट की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp