नई दिल्ली। Lovepreet Singh won medal : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का जलवा बरकरार है। आज वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और मेडल मिला है। वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने रिकॉर्डतोड़ 355 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ेंः Sarkari Naukri: महिलाओं के लिए यहां 10 हजार पदों पर निकली भर्ती, आज से ही करें आवेदन
Lovepreet Singh won medal : बता दें कि 109 किग्रा कैटेगरी में यह कमाल किया है। लवप्रीत सिंह ने इस गेम में कुल 355 (163$192) किग्रा. वजन उठाया, जो नेशनल रिकॉर्ड है। लवप्रीत सिंह ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं अब भारत के कुल मेडल की बात करें तो अब तक 14 मेडल आ गए हैं। वहीं यह चौथा ब्रॉन्ज मेडल है।
#CommonwealthGames2022 | India’s Lovepreet Singh wins bronze in men’s weightlifting 109 Kg weight category with a total lift of 355 Kg. pic.twitter.com/PkBqgrVaE5
— ANI (@ANI) August 3, 2022
यह भी पढ़ेंः ’मुझे खुश करने के लिए ये काम करते है रणबीर’… आलिया भट्ट ने खुलेआम बता दी अंदर की बात
Lovepreet Singh won medal : लवप्रीत सिंह ने स्नैच राउंड में बेहतरीन खेल दिखाया और तीनों ही प्रयास में वह सफल साबित हुए। उन्होंने स्नैच राउंड में क्रमशः 157 किग्रा, 161 किग्रा और 163 किग्रा वजन उठाया। लवप्रीत ने इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में भी अपने तीनों प्रयास सफल किए और क्रमशः 185 किग्रा, 189 किग्रा , 192 किग्रा वजन उठाया। इस तरह लवप्रीत ने कुल 355 किग्रा. (163 $ 192) वजन उठाया है।
Picture time folks:
Our 1st medalist of the day: Lovepreet Singh who won Bronze medal in Weightlifting ❤️ #CWG2022India pic.twitter.com/Fol2M1mM4V— India_AllSports (@India_AllSports) August 3, 2022