सैन्य अधिकारी के खाते से साइबर ठगों ने करीब 17.5 लाख रुपये की राशि निकाली

सैन्य अधिकारी के खाते से साइबर ठगों ने करीब 17.5 लाख रुपये की राशि निकाली

सैन्य अधिकारी के खाते से साइबर ठगों ने करीब 17.5 लाख रुपये की राशि निकाली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: June 19, 2021 7:39 am IST

नोएडा, 19 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 29 में रहने वाले सेना के एक कर्नल के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुये 17,41,375 रूपया निकाल लिया। घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना सेक्टर 20 पुलिस से की है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर 29 में रहने वाले कर्नल प्रदीप कुमार त्रिवेदी ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके एचडीएफसी बैंक के खाते से 17,41,375 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

चौहान ने बताया कि एक अन्य मामले में सेक्टर 10 से अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति का आयशर कैंटर चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी है।

भाषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में