चक्रवात यास: पारादीप बंदरगाह पर मंगलवार दोपहर दो बजे से परिचालन निलंबित

चक्रवात यास: पारादीप बंदरगाह पर मंगलवार दोपहर दो बजे से परिचालन निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

पारादीप, 25 मई (भाषा) पारादीप पत्तन न्यास (पीपीटी) ने गंभीर चक्रवाती तूफान ‘यास’ के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से मंगलवार दोपहर दो बजे से अपना परिचालन निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चक्रवात के 26 मई को ओडिशा के तट से टकराने की आशंका है।

अधिकारी ने कहा कि कम से कम 12 पोतों को गहरे समुद्र में उतार दिया गया है ताकि वे तूफान के रास्ते में न आएं।

उन्होंने बताया कि बंदरगाह क्षेत्र में सभी ट्रकों, डंपर और बड़े कार्गो उपकरणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा।

पारादीप पत्तन न्यास के अध्यक्ष विनीत कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “सभी एहतियाती उपाय बरतने के लिए अधिकारी ओडिशा सरकार और जगतसिंहपुर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, ‘यास’ बुधवार की सुबह भद्रक जिले के धमरा बंदरगाह के पास तट से टकरा सकता है।

भाषा यश नरेश

नरेश