DA Hike Latest News: सावन में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ा DA, इस महीने से होगा लागू
सावन में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ा DA, DA Hike Latest News: Order to Increase Dearness Allowance by 6 Percent
DA Hike Big Update. Image Source-IBC24
- कर्मचारियों और पेंशनरों को DA में 6% की बढ़ोतरी, 1 जनवरी 2025 से लागू
- छठे वेतनमान का DA अब 252%, पांचवे वेतनमान के कर्मियों को भी लाभ
- कैबिनेट ने 27 प्रस्ताव पास किए, सड़कों और शिक्षा विभाग को मिली मंजूरी
रांचीः DA Hike Latest News: सावन के साथ ही अब त्योहारी सीजन की भी शुरुआत हो गई है। इसी बीच अब सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। झारखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को 6 प्रतिशत की वृद्धि दी गई है।यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। छठा केंद्रीय वेतनमान पाने वाले कर्मियों के लिए महंगाई भत्ता अब 246 प्रतिशत से बढ़कर 252 प्रतिशत हो गया है।पांचवें वेतनमान के अंतर्गत आनेवाले कर्मियों को भी इसका मिलेगा। सावन महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिलने से सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
DA Hike Latest News: दरअसल बीतें दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 27 प्रस्ताव पर मुहर लगी है। योजना एवं विकास विभाग की तरफ से जिला को आवंटित में बढ़ोतरी की गई है। पथ निर्माण विभाग को सिल्ली रंगा माटी रोड के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को 6 प्रतिशत की वृद्धि दी है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। छठा केंद्रीय वेतनमान पाने वाले कर्मियों के लिए महंगाई भत्ता अब 246 प्रतिशत से बढ़कर 252 प्रतिशत हो गया है। इस निर्णय का लाभ सिर्फ वेतनमान छह के कर्मियों को ही नहीं, बल्कि पांचवें वेतनमान के अंतर्गत आनेवाले कर्मियों को भी मिलेगा। इसके साथ ही पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी यह बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा।
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
कुम्हारिया मोड़ से संग्रामपुर कुल लंबाई 633 किलोमीटर निर्माण का स्थानांतरित करते हुए सड़क को फिर से बनाने के लिए 38 करोड़ 89 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। गृह विभाग के सब इंस्पेक्टर शिव कुमार प्रसाद को 10 लाख 20,000 रुपये इलाज कराने के लिए भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। कुल 465 प्रखंड शिक्षा प्राधिकारी,अवर शिक्षा सेवा का पद सृजित करने का फैसला लिया गया है। भूमि संसाधन विभाग प्रधानमंत्री कृषि जल छाजन योजना का चार संस्थान द्वारा MoU किए जाने के संबंध में स्वीकृति दी गई।

Facebook



