बिहारी कॉलोनी में क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को 90 दिनों में बदल दिया जाएगा: चड्ढा

बिहारी कॉलोनी में क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को 90 दिनों में बदल दिया जाएगा: चड्ढा

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 11:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने रविवार को कहा कि राजेंद्र नगर की बिहारी कॉलोनी में क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को 90 दिनों के भीतर बदल दिया जाएगा।

चड्ढा, राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।

बिहारी कॉलोनी के निवासियों के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा, “कई दशकों से क्षेत्र में सीवर लाइन के कारण बिहारी कॉलोनी के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछली सरकारों और विधायकों द्वारा लगातार इस समस्या को नजरअंदाज किया गया।”

उन्होंने कहा, “मैं बिहारी कॉलोनी के निवासियों को आश्वासन देता हूं कि सीवर लाइन की उनकी सभी समस्याओं का समाधान 90 दिनों में कर दिया जाएगा।”

भाषा यश अविनाश

अविनाश