EPFO Extends UAN Activation Deadline: EPFO से जुड़ी बड़ी खबर, अब 15 मार्च तक करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

EPFO Extends UAN Activation Deadline: EPFO से जुड़ी बड़ी खबर, अब 15 मार्च तक करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

EPFO Extends UAN Activation Deadline: EPFO से जुड़ी बड़ी खबर, अब 15 मार्च तक करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

EPFO Interest Rate | Source : IBC24

Modified Date: February 26, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: February 26, 2025 4:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • EPFO ने UAN और आधार लिंकिंग की डेडलाइन बढ़ाकर 15 मार्च 2025 कर दी
  • ऑनलाइन PF सेवाओं का लाभ उठाने के लिए UAN और आधार लिंकिंग जरूरी
  • EPFO पोर्टल या उमंग ऐप से घर बैठे UAN एक्टिवेट करें

नई दिल्ली: EPFO Extends UAN Activation Deadline अगर आप नौकरीपेशा है और आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, EPFO ने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। पहले यह डेडलाइन 15 फरवरी 2025 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 मार्च 2025 कर दिया गया है। इससे उन कर्मचारियों को राहत मिलेगी, जो अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे।

Read More: Mahakumbh 2025 Antim Amrit Snan Live: महाकुंभ का समापन आज.. महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर की जा रही पुष्प वर्षा 

EPFO Extends UAN Activation Deadline कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी है। उसने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक (Aadhaar Link) करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। अब यह जरूरी काम 15 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। यह डेडलाइन 15 फरवरी 2025 को खत्म हो गई थी।

 ⁠

Read More: President Droupadi Murmu Bageshwar Dham Visit : आज बागेश्वर धाम में होगी 251 बेटियों की शादी, नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानें पूरा शेड्यूल 

EPFO की सभी ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेट करना जरूरी है। EPFO ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर (अब X) अकाउंट के जरिए साझा की है।

Read More: Morena News: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर ​​​​​​​की मूर्ति.. भड़क उठा दलित समुदाय, पुलिस से की ये मांग 

क्या है यह नियम और क्यों जरूरी है?

EPFO के अनुसार, UAN को एक्टिव करना और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। इससे आपको PF ट्रांसफर, क्लेम सेटलमेंट और अन्य EPF सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

Read More: ICC Latest ODI Rankings: विराट कोहली को ICC रैंकिंग में बड़ा फायदा.. पहुंचे इस पायदान पर, पाक के खिलाफ लगाया था शानदार शतक

ऐसे फटाफट करें UAN एक्टिवेट?

  • EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  • अब स्क्रीन पर बायीं ओर सर्विसेज सेक्शन में For Employees पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पेज पर नजर आ रहे मेंबर यूएएन ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर इंपोर्टेंट लिंक में दिख रहे Activate UAN पर क्लिक करें।
  • अब 12 अंकों का UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें।
  • डिक्लेयरेशन बॉक्स पर क्लिक करके Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
  • Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे भरें और सब्मिट पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर UAN एक्टिवेट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा।
  • अब UAN और पासवर्ड डालने के बाद दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भरकर लॉगइन करें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।