लुक्सर जेल में एक कैदी की मौत

लुक्सर जेल में एक कैदी की मौत

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 10:29 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 10:29 PM IST

नोएडा (उप्र), 22 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की लुक्सर जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है।

लुक्सर जेल के अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परवेज (31) को मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376(3),506 और पॉक्सो कानून के तहत 20 वर्ष की सजा सुनाई थी।

उन्होंने बताया कि परवेज को 17 सितंबर 2023 को मुजफ्फरनगर जिले से गौतमबुद्ध नगर कारागार में स्थांतरित किया गया था और वह कैंसर से पीड़ित था।

सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं शोभना नोमान

नोमान