प्रमुख भारतीय शाहरों की अपेक्षा बेंगलुरू में कोविड—19 से मरने वालों की संख्या कम : मंत्री

प्रमुख भारतीय शाहरों की अपेक्षा बेंगलुरू में कोविड—19 से मरने वालों की संख्या कम : मंत्री

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बेंगलुरू, 18 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर के. ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरू में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की दर 1.1 फीसदी है जो देश के सभी प्रमुख शहरों के मुकाबले सबसे कम है ।

कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1336 नये मामले सामने आये और कोविड— 19 से 16 लोगों की मौत हो गयी थी । इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 8.64 लाख जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 11,557 पर पहुंच गया है ।

मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ”बेंगलुरू में मृत्यु दर (1.1 प्रतिशत) भारत के अन्य शहरों की अपेक्षा सबसे कम है । मंगलवार को 3,36,880 मरीजों के ठीक होने और 17,707 उपचाराधीन मरीजों के साथ बेंगलुरू में संक्रमण मुक्त होने की दर 93.94 प्रतिशत है ।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 38,617 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 89.12 लाख हो गयी है ।

मंत्रालय के अनुसार देश में 474 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1.30 लाख पर पहुंच गयी है ।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश