डेक्कन हेराल्ड के शांथ कुमार पीटीआई के नए अध्यक्ष चुने गए, सोमेश्वर बने उपाध्यक्ष

डेक्कन हेराल्ड के शांथ कुमार पीटीआई के नए अध्यक्ष चुने गए, सोमेश्वर बने उपाध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 06:44 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 06:44 PM IST

(अंतिम पैरा में नाम में सुधार के साथ)

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) द प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के के.एन. शांथ कुमार को शुक्रवार को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के निदेशक मंडल का अध्यक्ष चुना गया।

शांथ कुमार का चुनाव नयी दिल्ली में समाचार एजेंसी के मुख्यालय में उसकी वार्षिक आम बैठक के बाद पीटीआई के निदेशक मंडल की बैठक में हुआ।

बोर्ड ने हिंदुस्तान टाइम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रवीण सोमेश्वर को उपाध्यक्ष चुना है। शांथ कुमार ने अवीक सरकार का स्थान लिया, जिन्होंने लगातार दो कार्यकाल तक अध्यक्ष का पदभार संभाला।

शांथ कुमार (62) ने कहा, “ऐसे समय में पीटीआई की कमान संभालना सौभाग्य की बात है जब यह एक रोमांचक परिवर्तन से गुजर रही है, खासकर हाल ही में वीडियो सेवा शुरू करने के बाद।”

शांथ कुमार 1983 से विभिन्न भूमिकाओं में द प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन में शामिल रहे हैं। वह 20 से अधिक वर्षों तक ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) के अध्यक्ष और इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) की कार्यकारी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। यह दूसरा अवसर है जब वह पीटीआई बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में सेवा देंगे। इससे पहले वह 2013 से 2014 तक इस पद को संभाल चुके हैं।

पीटीआई के सीईओ और प्रधान संपादक विजय जोशी ने कहा, “पीटीआई भाग्यशाली है कि उसके शीर्ष पर शांथ कुमार जैसे क्षमतावान व्यक्ति हैं। समाचार पत्र व्यवसाय और नए युग के डिजिटल समाचार पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में उनकी समझ से समाचार एजेंसी को विपुल लाभ होगा।”

प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु स्थित अपने मुख्यालय से अंग्रेजी दैनिक ‘डेक्कन हेराल्ड’, कन्नड़ भाषा के दैनिक ‘प्रजावाणी’ के साथ ‘सुधा’ और ‘मयूरा’ समाचार पत्र प्रकाशित करता है।

शांथ कुमार की खेलों और फोटोग्राफी में गहरी रुचि है। उन्होंने 1988 से एक मान्यता प्राप्त फोटोग्राफर के रूप में कई ओलंपिक खेलों के अलावा कई अन्य खेल आयोजनों को भी कवर किया है।

प्रवीण सोमेश्वर एफएमसीजी उद्योग के एक अनुभवी कार्यकारी हैं, जिनका योजना बनाने और रणनीतियों को क्रियान्वित करने का लगभग तीन दशकों का अनुभव है। हिंदुस्तान टाइम्स में शामिल होने से पहले, उन्होंने पूरे एशिया में खाद्य और पेय क्षेत्र में पेप्सिको के व्यवसाय का नेतृत्व किया। पूर्व में हांगकांग में रहते हुए, उन्होंने चीन और भारत को छोड़कर पूरे एशिया में सभी पेप्सिको व्यवसायों का प्रबंधन संभाला।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी और पुरानी निजी समाचार एजेंसी है। इसकी स्थापना 1947 में आजादी के दो सप्ताह बाद समाचार पत्रों के एक समूह द्वारा की गई थी, जिनके पास इसका स्वामित्व भी था। अंशधारकों को हालांकि कंपनी के मुनाफे का कोई हिस्सा नहीं मिलता है तथा इसे समाचार एजेंसी के विकास और आधुनिकीकरण में ही खर्च किया जाता है।

शांथ कुमार, सोमेश्वर और सरकार के अलावा 16 सदस्यीय पीटीआई बोर्ड में विजय कुमार चोपड़ा (पंजाब केसरी), विनीत जैन (टाइम्स ऑफ इंडिया), एन. रवि (द हिंदू), विवेक गोयनका (द एक्सप्रेस ग्रुप), महेंद्र मोहन गुप्ता (दैनिक जागरण), रियाद मैथ्यू (मलयाला मनोरमा), एम.वी. श्रेयम्स कुमार (मातृभूमि), एल. आदिमूलम (दिनामलार), होरमुसजी एन. कामा (बॉम्बे समाचार), प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रोफेसर दीपक नैय्यर, पूर्व विदेश सचिव एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, वरिष्ठ पत्रकार तथा बिजनेस स्टैंडर्ड के पूर्व अध्यक्ष टी.एन. नाइनन एवं टाटा संस लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी निदेशक आर. गोपालकृष्णन भी शामिल हैं।

भाषा

प्रशांत माधव नरेश

नरेश

प्रशांत