महिला और पुरुष के क्षप्त विक्षप्त शव मिले

महिला और पुरुष के क्षप्त विक्षप्त शव मिले

महिला और पुरुष के क्षप्त विक्षप्त शव मिले
Modified Date: September 17, 2023 / 07:58 pm IST
Published Date: September 17, 2023 7:58 pm IST

जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला और एक पुरुष के शव क्षप्त विक्षप्त हालात में मिले।

थानाधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि मूडसर गांव के पास महिला का शव पेड़ से लटका मिला जबकि पुरुष का शव जमीन पर पड़ा मिला। उनके मुताबिक, दोनों की उम्र 30-32 साल के आसपास लगती है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का लग रहा है और शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों ने संभवत: पेड़ से लटककर आत्महत्या की है और पेड़ पर लटके पुरुष के शव को किसी जानवर ने खींच कर नीचे गिरा दिया।

 ⁠

पूनिया ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है तथा एफएसएल की टीम को जांच और साक्ष्य जुटाने के लिये बुलाया गया है।

पुलिस दोनों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज नोमान

नोमान


लेखक के बारे में