यौन उत्पीड़न में शामिल शिक्षकों की डिग्री रद्द की जाएगी: तमिलनाडु के मंत्री

यौन उत्पीड़न में शामिल शिक्षकों की डिग्री रद्द की जाएगी: तमिलनाडु के मंत्री

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 10:39 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 10:39 PM IST

चेन्नई, सात फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने शुक्रवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षकों के डिग्री प्रमाण पत्र रद्द कर दिए जाएंगे।

कृष्णागिरी जिले के एक सरकारी मध्य विद्यालय में तीन शिक्षकों द्वारा 13 वर्षीय छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बारे में मीडियाकर्मियों के एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘अब से हम केवल कानूनी कार्रवाई तक ही सीमित नहीं रहेंगे। यौन उत्पीड़न में शामिल शिक्षकों के प्रमाण पत्र रद्द कर दिए जाएंगे।’’

स्कूल परिसर में अपराध करने के संदिग्ध तीन शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया था और बाद में पुलिस ने उन्हें पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया था।

मंत्री ने कहा कि प्रमाण पत्रों को रद्द करने के जरिये अपराधियों को कहीं और नौकरी पाने से रोका जा सकेगा।

भाषा सुभाष रंजन

रंजन