नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को बृहस्पतिवार की शाम को आग की घटनाओं के संबंध में कम से कम 78 कॉल आई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ये कॉल शाम चार बजे से रात नौ बजे के बीच आई। बस में आग लगने से दो लोगों के झुलसने के अलावा कहीं से भी कोई बड़ी घटना की खबर नहीं आई।’’
द्वारका के छावला इलाके में शाम लगभग साढ़े छह बजे एक बस में रखे पटाखों में आग लग जाने से बस में सवार दो लोग झुलस गए।
अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा देवेंद्र धीरज
धीरज