Publish Date - May 11, 2025 / 07:14 AM IST,
Updated On - May 11, 2025 / 07:14 AM IST
Delhi Airport Advisory/Image Credit: Pexels
HIGHLIGHTS
हवाई यात्रियों के लिए Delhi Airport ने जारी की Advisory
अपनी संबंधित एयरलाइन के संचार चैनलों के माध्यम से अपडेट रहें
परिचालन सामान्य है, लेकिन हालात के मद्देनजर कुछ उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है
Delhi Airport Advisory: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा 6 मई से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकियों के कई ठिकानों, लॉन्चपैड्स को नष्ट कर दिया गया है। वहीं, आज जम्मू, राजौरी, पुंछ, पठानकोट जैसे इलाकों में सामान्य स्थिति देखने को मिली। अभी तक रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली। इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की है।
एडवायजरी में कहा गया कि, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सुचारू रूप से जारी है। हालांकि, परिचालन सामान्य है, लेकिन हालात के मद्देनजर कुछ उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा अनिवार्य किए गए हवाई क्षेत्र की गतिशीलता और सुरक्षा प्रोटोकॉल में वृद्धि के मद्देनजर उड़ान के शेड्यूल में समायोजन हो सकता है और सुरक्षा चौकियों पर प्रतीक्षा समय बढ़ सकता है।
एडवायजरी में यात्रियों को कुछ सलाह भी दी गई, जिसमें कहा गया कि,
अपनी संबंधित एयरलाइन के संचार चैनलों के माध्यम से अपडेट रहें
केबिन और चेक-इन बैगेज के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें
संभावित सुरक्षा देरी को समायोजित करने के लिए पहले से ही पहुंचें
कुशल सुविधा के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मियों को पूरा सहयोग दें
एयरलाइन या आधिकारिक दिल्ली एयरपोर्ट वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की स्थिति की पुष्टि करें
एडवायजरी में कहा गया कि, हम सभी यात्रियों को सटीक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक अपडेट पर निर्भर रहने और असत्यापित सामग्री प्रसारित करने से बचने की दृढ़ता से सलाह देते हैं। सुरक्षित और कुशल यात्रा अनुभव बनाए रखने के लिए हम सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करते हुए आपके निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद।
क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं?
हां, दिल्ली एयरपोर्ट का परिचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि, कुछ उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है, इसलिए यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
क्या उड़ानों में देरी या शेड्यूल में बदलाव हो सकता है?
यह बदलाव नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल और हवाई क्षेत्र की गतिशीलता को लेकर लागू किए गए नए दिशा-निर्देशों के कारण हो सकता है।
मुझे अपनी उड़ान के शेड्यूल में बदलाव की जानकारी कैसे मिलेगी?
यात्रियों को अपनी एयरलाइन से संपर्क बनाए रखना चाहिए या एयरलाइन की वेबसाइट/ऐप पर नियमित रूप से अपडेट चेक करना चाहिए। एयरपोर्ट की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी अपडेट मिल सकते हैं।