दिल्ली में बी.कॉम के छात्र ने कॉलेज में नौवीं मंजिल से कूदकर जान दी

दिल्ली में बी.कॉम के छात्र ने कॉलेज में नौवीं मंजिल से कूदकर जान दी

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 05:52 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 05:52 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) दिल्ली के रोहिणी में 18 वर्षीय एक छात्र ने एक कॉलेज की नौवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, छात्र की पहचान महाराजा अग्रसेन कॉलेज में बी.कॉम प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले पार्थ रावत के रूप में हुई है।

घटना सोमवार को हुई जब रावत ने कथित तौर पर इमारत की नौवीं मंजिल से छलांग लगा दी। बयान में कहा गया है कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बयान के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आत्महत्या के मकसद से छलांग लगाई गई, लेकिन सही-सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और घटना के समय मौजूद छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।

इसमें कहा गया है कि मामले में आगे जांच जारी है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा