दिल्ली की मुख्यमंत्री ने विभागों को प्राथमिकताएं तय करने का निर्देश दिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने विभागों को प्राथमिकताएं तय करने का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 11:06 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 11:06 PM IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की, जिसमें शासन में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही पर जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट प्राथमिकताएं निर्धारित करने तथा तय समयसीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान गुप्ता ने मेहनती अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया तथा लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

विभागों को अगले 100 दिन, छह माह और नौ माह के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का कार्य सौंपा गया।

गुप्ता ने कहा, ‘केवल योजनाओं की घोषणा करना पर्याप्त नहीं है, प्रभावी क्रियान्वयन और जनता तक लाभ पहुंचाना भी उतना ही आवश्यक है।’

भाषा

शुभम संतोष

संतोष