नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को जनपथ चौराहे के पास एक निर्माणाधीन इमारत में रखे कचरे में आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें एक इमारत में आग लगने के संबंध में कई कॉल मिलीं। हमने छह अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा और बाद में पता चला कि आग एक कचरे में लगी थी।’
उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
भाषा
योगेश सुरेश
सुरेश