दिल्ली मेट्रो ने परिचालन के 21 वर्ष पूरे किये

दिल्ली मेट्रो ने परिचालन के 21 वर्ष पूरे किये

  •  
  • Publish Date - December 24, 2023 / 08:36 PM IST,
    Updated On - December 24, 2023 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो के परिचालन की शुरुआत दिसंबर 2002 में 8.4 किलोमीटर की छोटी लाइन के साथ हुई थी, लेकिन इसने कई उपलब्धियों को हासिल करते हुए रविवार को परिचालन के 21 वर्ष पूरे कर लिये।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने आज एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो तब से दिल्ली और पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की जीवन रेखा बनकर उभरी है।

इसने कहा,”वर्ष 2002 में छह स्टेशनों के साथ केवल 8.4 किलोमीटर के नेटवर्क तक सीमित दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क आज 393 किलोमीटर तक है जिसके तहत 288 स्टेशन हैं। दिल्ली मेट्रो में हर दिन 60 लाख से अधिक लोग यात्रा कर रहे हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी जन परिवहन प्रणालियों में से एक है।”

डीएमआरसी ने बताया कि इस वर्ष चार सितंबर को दिल्ली मेट्रो में 71.03 लाख लोगों ने यात्रा की जो एक रिकॉर्ड है।

भाषा अभिषेक संतोष

संतोष