Delhi Metro Video: बेशर्मी की सारे हदें पार, फर्श पर बैठकर लिपलॉक करते नजर आया प्रेमी जोड़ा, वीडियों वायरल

लगातार इस तरह के मामले मेट्रो में सामने आ रहे हैं लेकिन डीएमआरसी कार्रवाई के बजाएं महज चेतावनी देकर मामलो को रफा-दफा कर रहा हैं।

  •  
  • Publish Date - May 10, 2023 / 03:49 PM IST,
    Updated On - May 10, 2023 / 03:49 PM IST

Delhi Metro Lip Lock Kissing Video

Delhi Metro Lip Lock Kissing Video: देश की राजधानी दिल्ली का लाइफलाइन कहे जाने वाले मेट्रो में अश्लील हरकतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसकी शुरुआत दो महीने पहले एक लड़की से हुई थी जो बेहद कम कपड़ो के साथ मेट्रो में सफर करने पहुँच गई थी। इसके ठीक बाद तो मनो ऐसी अश्लीलता का सिलसिला ही चल पड़ा। युवा प्रेमी जोड़ो को शर्मसार करती हरकतों के वीडियों ने आम यात्रियों को असहज कर दिया हैं। कुछ दिन पहले ही एक शख्स के द्वारा मास्टरबेशन का एक वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था।

विधायकजी ने थाने में ही भाजपा नेता को बेरहमी से पीटा, गुंडागर्दी देख बुलानी पड़ गई कई थानों की पुलिस

Delhi Metro couple kissing clip viral

Gold Silver Price Today : शादियों के सीजन में सोने और चांदी के दामों में गिरावट जारी, आज का ताजा भाव जानें यहां 

Delhi Metro Lip Lock Kissing Video: वही अब फिर से एक प्रेमी जोड़े ने सारी हदों को तोड़ दिया हैं। प्रेमी जोड़े का मेट्रो में खुलेआम किस करते हुए वीडियों इंटरनेट पर सनसनी मचाये हुए हैं। वही इस नए वीडियों के सामने आने के बाद आम लोगो ने दिल्ली मेट्रो कार्पोरेशन पर अपना गुस्सा उतारा हैं। उन्होंने लिखा हैं की क्या ‘मेट्रो जाग रहा हैं?’। लगातार इस तरह के मामले मेट्रो में सामने आ रहे हैं लेकिन डीएमआरसी कार्रवाई के बजाएं महज चेतावनी देकर मामलो को रफा-दफा कर रहा हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक