Publish Date - October 19, 2023 / 07:03 AM IST,
Updated On - October 19, 2023 / 07:03 AM IST
Delhi Narela Fair Accident Update
Delhi Narela Fair Accident Update : दिल्ली। आज नवरात्रि का पांचवा दिन है। पूरे देश में नवरात्रि की धूम और उत्साह देखा जा रहा है। देश के कर हिस्से, चौराहे, गलियों को लाइटों से सजाया गया। तो वहीं कई जगहों पर मेले लगे हुए है। जहां बड़े बड़े झूलों का मजा लोग ले रहे हैं। लेकिन कभी कभी मेलों में कई प्रकार की घटनाएं भी हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली के नरेला इलाके में एक नवरात्रि मेले में हुआ, जिसने लोगों को डरा दिया। यहां एक विशाल झूले ने चलते-चलते काम करना बंद कर दिया और रुक गया, जिससे कुछ लोग हवा में अटक गए।
Delhi Narela Fair Accident Update : इसके बाद नीचे खड़े लोग शोर मचाने लगे और देखते ही देखते चीख पुकार मच गई। मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। हालांकि गनीमत रही कि किसी को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि भी को सुरक्षित बचा लिया गया है. पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
#WATCH | A giant wheel at a Navratri Mela in Delhi’s Narela area stopped working with people onboard. Everyone has been rescued safely. Legal action initiated by Police. Further details awaited: Delhi Police