दिल्ली पुलिस ने किया हाशिम बाबा गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने किया हाशिम बाबा गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 09:42 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 09:42 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश को नकाम कर दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अरीब (24) को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। अरीब बुधवार को कर्दम पुरी इलाके में अपने साथियों से मिलने वाला था।

पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) अमित कौशिक ने कहा, ‘जाल बिछाया गया और उसे (अरीब) पकड़ लिया गया। उसने खुलासा किया कि गिरोह के सदस्यों ने उसे एक व्यवसायी से उसके कार्यालय के बाहर गोलीबारी करके 50 लाख रुपये की उगाही करने का निर्देश दिया था।’

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान अरीब ने पुलिस को बताया कि वह जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के निर्देश पर काम कर रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से पटेल नगर के एक व्यवसायी का फोन नंबर, पता और फोटो के साथ एक अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद की है।

भाषा

योगेश माधव

माधव