दिल्ली पुलिस ने वांछित अपराधी को उत्तराखंड से पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने वांछित अपराधी को उत्तराखंड से पकड़ा

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 11:04 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 11:04 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हत्या, डकैती और हत्या के प्रयास सहित कई अपराधों में वांछित 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शाहदरा के मानसरोवर पार्क निवासी गुरदास सिंह कम से कम चार आपराधिक मामलों में फरार था और 2020 में हत्या के एक मामले में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सिंह के ठिकाने के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाश शुरू की गई और छह जून को उत्तराखंड में उसकी गतिविधि के बारे में सूचना मिलने पर टीम ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया।’’

उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को सिंह यहां द्वारका सेक्टर-23 में एक कूरियर कंपनी के कार्यालय में हुई सशस्त्र डकैती के मामले में शामिल था, जहां उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कथित तौर पर कर्मचारियों को बंदूक के बल पर बंधक बनाया और कीमती सामान लूट लिया।

अधिकारी ने कहा कि दो दिन बाद दो मई को सिंह ने शाहदरा में गोलीबारी की और एक व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास किया।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल