दिल्ली पुलिस ने 10 देसी हथगोले बरामद किए, एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 10 देसी हथगोले बरामद किए, एक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 07:47 PM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) बाहरी दिल्ली के होलंबी कलां इलाके से 33 वर्षीय एक व्यक्ति को दस देसी हथगोले के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दिलीप उर्फ ​​बिल्ली के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला है और होलंबी कलां इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था।

पुलिस ने बताया कि होलंबी कलां के फेज-2 मेट्रो विहार के वन क्षेत्र में पड़े हथगोले के संबंध में रविवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह बरामदगी की गयी और दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पुलिस सह-आरोपी काशीराम का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दिलीप दिल्ली में एक प्रिंटर की दुकान में काम करता था।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दिलीप ने खुलासा किया कि उसे करीब 50 दिन पहले उसके दोस्त काशीराम ने 10 हथगोले दिए थे, जिसे उसने सुरक्षित जगह पर रखने के लिए कहा था।

उन्होंने कहा कि हथगोले को एक प्लास्टिक की बाल्टी के अंदर रखा गया था और घास से ढककर एक नाले के पास मिट्टी में छिपा दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि दिलीप को इन गोलों को सुरक्षित रखने के बदले पैसे देने का वादा किया गया था और वह इन विस्फोटक गोले को रखने के पीछे की मंशा या उद्देश्य नहीं जानता।

पुलिस ने बताया, ‘मामले की जांच की जा रही है और एक अन्य आरोपी काशीराम की तलाश की जा रही है। हमने उसे पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश के छतरपुर में अपनी टीम भेजी है।’

पुलिस ने बताया कि दिलीप पहले चोरी के एक मामले में शामिल पाया गया है, जबकि उसका साथी काशीराम लूट के एक मामले में शामिल है।

भाषा साजन दिलीप

दिलीप