Delhi Police Video Viral: ये कौन सी नफरत… राजधानी में सड़क किनारे नमाज़ पढ़ते व्यक्ति को पुलिस ने मारी लात, वीडियो वायरल
Delhi Police Video Viral: ये कौन सी नफरत... राजधानी में सड़क किनारे नमाज़ पढ़ते व्यक्ति को पुलिस ने मारी लात, वीडियो वायरल
Delhi Police Video Viral
Delhi Police Video Viral: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहा सड़क किनारे नमाज़ पढ़ते व्यक्ति को पुलिस का एक जवान लात मार रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने तीजा हमला बोला है।
Petro Price Hike: हाय रे महंगाई… 1500 के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम, गाड़ियां छोड़ लोग कर रहे गधों की डिमांड
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, कि ‘नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये @DelhiPolice का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता। ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है। दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये।’
नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये @DelhiPolice का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये। pic.twitter.com/SjFygbQ5Ur
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) March 8, 2024

Facebook



