नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एफआईआईटी जेईई लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस पर छात्रों से वादा की गई सेवाओं को प्रदान करने में विफल रहने और मध्य जनवरी में अचानक संचालन बंद करने का आरोप है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ईओडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि एफआईआईटी जेईई कोचिंग संस्थान, विशेष रूप से लक्ष्मी नगर स्थित इसके पूर्वी दिल्ली केंद्र के खिलाफ छात्रों और अभिभावकों द्वारा 192 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
पुलिस उपायुक्त (ईओडब्ल्यू) विक्रम के. पोरवाल ने बयान में कहा, ‘‘आरोप लगाया गया है कि कोचिंग संस्थान छात्रों को आकर्षित करने और काफी अधिक फीस वसूलने के लिए भ्रामक विज्ञापन और बढ़ा-चढ़ा कर सफलता के दावे करने की रणनीति में लिप्त है।’’
बयान में कहा गया है कि एफआईआईटी जेईई लिमिटेड, इसके प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार गोयल और अन्य अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
भाषा शफीक माधव
माधव