नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के लिये 1,100 मामले दर्ज किए और इन मामलों के संबंध में 35,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सारे मामले 7 जनवरी से लेकर 6 फरवरी के बीच दर्ज किए गए।
अधिकारी के बयान के अनुसार, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिये कुल 35,516 लोगों को गिरफ्तार किया गया या हिरासत में लिया गया।
बयान में कहा गया है कि पुलिस ने 477 अवैध आग्नेयास्त्र और 538 कारतूस जब्त किए हैं। बयान में कहा गया है कि शस्त्र अधिनियम के तहत 499 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने 1,15,103 लीटर शराब जब्त की और 1,426 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 77.9 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 206.712 किलोग्राम मादक पदार्थ व 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए और अब तक इस सिलसिले में 179 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
बयान में कहा गया है कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने 11.70 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की।
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान हुआ और मतों की गिनती शनिवार को होगी।
भाषा Intern दिलीप
दिलीप