दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 10:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1.77 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोरोना वायरस के 118 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

इस बीच नगर में कोविड के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है।

विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,05,329 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 26,506 है।

पिछले दिन 6,652 परीक्षण किए गए जिनसे नए मामलों की जानकारी मिली।

इस बीच दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर लागू 500 रुपये का जुर्माना खत्म कर दिया है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले महीने हुई एक बैठक में तय किया था कि कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बाद 30 सितंबर से जुर्माना लगाना बंद कर दिया जाए।

इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि संवेदनशील वर्ग के लोगों, खासकर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनते रहना चाहिए।

शहर के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों के अनुसार लोगों को ‘अतिरिक्त सावधानी’ बरतनी चाहिए क्योंकि दिल्ली में भले ही नए मामलों की संख्या कम है लेकिन कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप के सामने आने की बात की जा रही है जो बहुत ही संक्रामक है।

दिल्ली में बुधवार को 1.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 107 नए मामले सामने आए थे।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा