दिल्ली : लुटेरों ने बुजुर्ग दुकानदार की आंख में मिर्च पाउडर फेंका, नकदी लूटकर भागे

दिल्ली : लुटेरों ने बुजुर्ग दुकानदार की आंख में मिर्च पाउडर फेंका, नकदी लूटकर भागे

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 12:57 AM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 12:57 AM IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में तीन लुटेरों ने 65 वर्षीय एक दुकानदार की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंका और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान सुरेश चंद उर्फ नेख सहाय के रूप में हुई, जो जहांगीरपुरी के ई ब्लॉक में अपनी दुकान पर था।

पुलिस के मुताबिक, तीन लड़के कुछ खरीदने के बहाने उसकी दुकान पर आए। अचानक उनमें से एक ने दुकानदार की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया, जबकि बाकी ने उसका कैश बॉक्स, जिसमें 5,000-7,000 रुपये थे, छीन लिया और भाग गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहांगीरपुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र