दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए कोविशील्ड टीके का महज 12 दिनों का भंडार: आतिशी

दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए कोविशील्ड टीके का महज 12 दिनों का भंडार: आतिशी

  •  
  • Publish Date - May 26, 2021 / 01:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने बुधवार को कहा कि 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के वास्ते दिल्ली सरकार के पास कोविशील्ड टीके का बस 12 दिनों का भंडार है। उन्होंने टीके के अभाव में लगातार तीसरे दिन भी युवाओं का टीकाकरण रुके रहने पर अफसोस जताया।

ऑनलाइन जारी किए गए टीकाकरण बुलेटिन में उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ कल केवल कुल 43,824 खुराक दी गयी जबकि हाल के समय तक रोजाना 1.25 या 1.4 लाख खुराक दी जाती रही हैं।’’

आप विधायक ने कहा , ‘‘ 18-44 साल के आयुवर्ग के लिए हम पिछले कुछ दिनों तक रोजाना 80000 लोगों को टीका लगा रहे थे, लेकिन अब यह पूरी तरह रूक गया है, क्योंकि हमारे पास इस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए टीके नहीं हैं।’’

आतिशी ने कहा कि 45 साल और उससे ऊपर के लोगों के लिए कोविडशील्ड टीके की करीब 2.92 लाख खुराक भंडार में है जिन्हें 12 दिनों तक उपयोग में लाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि हाल तक कोवैक्सीन का बहुत कम भंडार था जो पहले ही पूरी तरह खत्म हो गया है।

उन्होंने कहा कि 25 मई को टीके की 43,824 खुराक दी गयी जिनमें 33000 से अधिक को पहली खुराक जबकि शेष को दूसरी खुराक लगायी गई।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश