नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अदम्य साहस और सटीक रणनीति का प्रदर्शन करते हुए 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले ‘वीर शहीदों’ को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय सेना के शौर्य के आगे पाकिस्तान सेना को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, ‘‘ वर्ष 1971 में आज ही के दिन सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस और सटीक रणनीति के बल पर पाकिस्तानी सेना को परास्त कर उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया था। इस विजय ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ ढाल बन, विश्वभर में मानवता की रक्षा का आदर्श उदाहरण पेश किया और भारतीय सेनाओं की अद्वितीय सैन्य क्षमता और पराक्रम का लोहा मनवाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ विजय दिवस पर, युद्ध में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं।’’
विजय दिवस हर साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की निर्णायक जीत की याद में मनाया जाता है। इस युद्ध के बाद तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश नाम के नए देश के रूप में विश्व मानचित्र पर आया।
भाषा धीरज नरेश
नरेश