नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) दिल्ली के पंजाबी इलाके में तीन अज्ञात लोगों ने बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को कथित तौर पर मंदिर का दानपात्र तोड़कर उसमें रखी नकदी लूट ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार चेहरा ढंके हुए तीन अज्ञात लोग पूर्वी पंजाबी बाग के अग्रवाल भवन स्थित मंदिर में दाखिल हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच तीनों आरोपी मंदिर में दाखिल हुए और दानपात्र तोड़कर उसमें रखी नकदी लूट कर चले गए।
पुलिस ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा में तैनात संतलाल तिवारी (51) ने कुछ भी असमान्य नहीं देखा और चोरी की घटना की जानकारी तब मिली जब पुजारी जय भगवान शर्मा ने सुबह साढ़े पांच बजे मंदिर का कपाट खोला।
पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Tamil Nadu Fire News: पटाखों के कारण शहर के इस…
6 hours agoBhulai Bhai Passed Away : भाजपा के लिए आई दुखद…
7 hours agoदिल्ली के द्वारका में बस में पटाखों से आग लगने…
7 hours ago