दिल्ली: सराय रोहिल्ला स्टेशन परिसर में ट्रक ने दुरंतो एक्सप्रेस के इंजन को टक्कर मारी

दिल्ली: सराय रोहिल्ला स्टेशन परिसर में ट्रक ने दुरंतो एक्सप्रेस के इंजन को टक्कर मारी

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 04:45 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की धुलाई एवं सफाई वाले स्थल पर शुक्रवार को एक ट्रक बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस के इंजन से टकरा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न 11:37 बजे स्टेशन की ‘वाशिंग लाइन’ पर उस समय हुई जब ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रही थी।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘ट्रक में ट्रेन के पहिए लदे हुए थे, तभी इंजन से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेन पटरी से नहीं उतरी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि टक्कर के कारण ट्रक को नुकसान पहुंचा है।’

बयान में कहा गया, ‘संबंधित अधिकारी स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हालांकि टक्कर के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारी मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।’

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, ‘मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’

भाषा

शुभम माधव

माधव