नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में एक मोटरसाइकिल के ट्रक से टकरा जाने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना बुधवार रात 11.50 बजे घटी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना में शामिल दोनों वाहन वहां मिले।
अधिकारी ने बताया, ‘दो व्यक्ति घटनास्थल पर बेहोश पड़े मिले और उन्हें तुरंत इलाज के लिए बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’
मृतकों की पहचान आजाद भारती (28), जो इलाके में एक मेडिकल शॉप में काम करता था, और टैक्सी चालक दीपेश (28) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि रोहित नामक एक प्रत्यक्षदर्शी घटनास्थल पर मौजूद था और जांच के तहत उसका बयान दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया, ‘तथ्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दुर्घटना में शामिल ट्रक और मोटरसाइकिल दोनों को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।’
पुलिस ने बताया कि पंजाब के अमृतसर निवासी ट्रक चालक बलजिंदर सिंह (35) को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा तान्या वैभव
वैभव