दिल्ली: ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, दो लोगों की मौत

दिल्ली: ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 09:30 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 09:30 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली में रविवार सुबह एक मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को तड़के 4:19 बजे दुर्घटना के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और एक मोटरसाइकिल बरामद की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां संजय (20) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सुभाष (26) ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आकाश (18) अस्पताल में भर्ती है, लेकिन वह फिलहाल अपनी चोटों के कारण बोल नहीं पा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि तीनों हरियाणा के मुरथल से मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महादेव चौक पर मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक की पहचान के लिए मार्ग से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आकाश 10वीं के बाद पढाई छोड़ चुका था जबकि संजय बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था और सुभाष एक निजी कंपनी में कार्यरत था।

भाषा आशीष नरेश

नरेश