दिल्ली: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

दिल्ली: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 12:15 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 12:15 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बताया कि घायलों की पहचान नरेला निवासी अफजल उर्फ ​​इमरान (34) और चंदन उर्फ ​​काकू (31) के रूप में हुई है।

उसके अनुसार, उन्हें पुख्ता जानकारी मिली थी कि हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित चंदन अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर हथियार लेकर इलाके में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तलाशी अभियान शुरू किया और एनआईटी, नरेला के पास नाकाबंदी की।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस कर्मियों पर तीन गोलियां चलाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिनमें से दो गोलियां आरोपियों के पैरों में लगीं।

पुलिस ने बताया कि दोनों को पहले आरएचसी अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए डॉ बाबा साहेब आंबेडकर (बीएसए) अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उसने बताया कि मौके से दो पिस्तौल, पांच खोखे, दो मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, चंदन नरेला थाने का एक घोषित अपराधी है, जिसका आपराधिक इतिहास है। वह हत्या के प्रयास, लूट और चोरी जैसे कई गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है।

वहीं, अफजल भी इलाके का एक घोषित अपराधी है, जिसके खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर हमला करने, लूटपाट, शस्त्र अधिनियम और पोक्सो के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा