दिल्ली : ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

दिल्ली : ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 30, 2023 / 12:18 AM IST,
    Updated On - May 30, 2023 / 12:18 AM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रविवार शाम को कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल शर्मा (23) और नयन (24) के रूप में हुई है। दोनों फरीदाबाद के रहने वाले थे।

पुलिस के मुताबिक, ट्रक जब्त कर उसके चालक राजेश को हिरासत में ले लिया गया है। उसने बताया कि राजेश उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा पारुल गोला

गोला