नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने 2024-25 स्नातक प्रवेश के लिए कार्यक्रम वरीयता और कॉलेज संयोजन भरने की अंतिम तिथि शुक्रवार तक बढ़ा दी है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि साझा सीट आवंटन प्रणाली के दूसरे चरण (कॉलेज व पाठ्यक्रम चयन करने) लिए छात्र नौ अगस्त रात 11.59 बजे तक चयन कर सकते हैं।
इसमें कहा गया कि इस चरण में उम्मीदवारों द्वारा बचाए गए विकल्पों के आधार पर ही आवंटन और प्रवेश निर्धारित होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिकतम संख्या में विकल्प चुनें जिनमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, ताकि कार्यक्रम प्राप्त करने की संभावना बढ़ सके।
बयान के अनुसार, दूसरे चरण की समयसीमा के बाद चयनित कार्यक्रमों और कॉलेज में किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
इसमें कहा गया कि छात्रों को शुक्रवार तक अपनी पसंद का विकल्प सुरक्षित करना होगा, जिसके बाद वे स्वतः ‘सबमिट’ और ‘लॉक’ हो जाएंगे तथा आवंटन के लिए उनका उपयोग किया जाएगा।
भाषा
योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल