दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में अदालत ने अमानतुल्लाह और अन्य के खिलाफ आरोप तय किये

दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में अदालत ने अमानतुल्लाह और अन्य के खिलाफ आरोप तय किये

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 03:00 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितताओं के एक मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ सोमवार को आरोप तय किए।

विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह ने खान और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए। इस मामले में दिये गए विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है।

पुलिस द्वारा मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए खान ने मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया था।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप