दिल्ली का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील : सरकार
दिल्ली का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील : सरकार
नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है और यहां भूकंप जोखिम प्रतिरोधी कोड का पालन किए बिना होने वाली पुरानी अनियमित और व्यापक निर्माण गतिविधियां ही भूकंपीय घटनाओं का जोखिम बढ़ा सकती हैं।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि तेजी से हो रहे शहरीकरण के कारण इमारतों और संरचनाओं का व्यापक विस्तार हुआ है। अब इन इमारतों और संरचनाओं का निर्माण भूकंप रोधी भवन डिजाइन संहिता का पालन करके किया जा रहा है।
सिंह ने यह भी बताया कि भूकंप के प्रति संवेदनशीलता शहर की नरम एवं नम मिट्टी के कारण और बढ़ जाती है जो भूकंपीय तरंगों को बढ़ा सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसा होने पर मध्यम झटके भी अधिक शक्तिशाली महसूस होते हैं।
मंत्री ने बताया कि भूकंप के बढ़ते जोखिम को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भूकंपीय निगरानी, दिल्ली का भूकंपीय सूक्ष्म क्षेत्रीकरण करने, भूकंप और चक्रवात से सुरक्षा के लिए मार्गदर्शिका तैयार करने, कमजोर इमारतों और संरचनाओं के भूकंपीय रेट्रोफिटिंग पर दिशानिर्देश सहित कई कदम उठाए हैं।
भाषा मनीषा माधव
माधव

Facebook



