Dengue cases increased in gorakhpur
Dengue cases increased in gorakhpur; गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। तो वही डेंगू को लेकर लोगों के अंदर भी डर बैठ गया है। रोजाना मिल रहे मरीजों की संख्या लगातरा बढ़ती ही जा रहा है। तो वही इस बारे में जानकारी देते हुए ज़िला अस्पताल के एम डी मेडिसिन ने कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है। रोजाना अत्यधिक थकान, कमजोरी, बुखार, सिर दर्द की समस्या वाले मरीज आ रहे हैं। जो मरीज सामान्य रहते हैं उनको घर पर दवा खाकर रहने की सलाह दी जाती है। इस समय हमारे डेंगू वार्ड में करीब 18-20 मरीज भर्ती हैं। हालांकि अभी तक डेंगू से किसी भी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।