उप प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, फर्जी नागरिकता मामले में पाए गए दोषी…

उप प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, फर्जी नागरिकता मामले में पाए गए दोषी :Deputy Prime Minister resigns, found guilty in fake citizenship case...

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 09:43 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 09:43 PM IST

नई दिल्ली । संसदीय चुनाव लड़ने के लिए एक वैध नागरिकता प्रमाणपत्र पेश नहीं करने के दोषी पाए जाने के बाद नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रवि लामिछाने ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। लामिछाने (48) ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को सौंपा। शीर्ष न्यायालय के फैसले के बाद अपने इस्तीफे की पेशकश करते हुए लामिछाने ने अपने कार्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि अब वह उप प्रधानमंत्री नहीं हैं।