भाभी के प्यार में अंधा हुआ देवर, हजारों किमी दूर पहुंच गया मिलने, तभी पति को लग गई भनक, फिर….

भाभी के प्यार में अंधा हुआ देवर, हजारों किमी दूर पहुंच गया मिलने, Devar walked thousands of kilometers to romance Bhabhi

  •  
  • Publish Date - April 14, 2024 / 11:04 PM IST,
    Updated On - April 14, 2024 / 11:04 PM IST

Wife caught her husband romancing

जालंधरः Devar Bhabhi ka Romance देवर और भाभी के बीच रिश्ते को थोड़ी नोंक-झोंक वाला तो माना जाता है, लेकिन दोनों के बीच मर्यादा का होना बहुत जरूरी होता है। मर्यादा के कारण ही रिश्ते में पवित्रता बनी रहती है, लेकिन इसे तार-तार कर देने वाला मामला पंजाब के जालंधर से सामने आया है। यहां एक युवक अपनी भाभी से शारिरीक संबंध बनाने बिहार से पहुंच गया। महिला के पति को जैसे ही इस बात का पता चला तो युवक पर ईट से हमला कर दिया।

Read More : अमित शाह के आरोपों पर भूपेश का पलटवार, पूछा- भाजपा की सरकार आने के बाद क्यों बढ़ गए नक्सली वारदात..

Devar Bhabhi ka Romance जानकारी के मुताबिक बिहार का रहने वाले राहुल (काल्पनिक नाम) के चचेरे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। उसकी भाभी 2 बच्चों की मां भी है और कई बार राहुल उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जैसे ही उसके भाई को पता चला तो वह बिहार छोड़ कर जालंधर में रहने लगा और यहां लेबर का काम करने लगा। उसकी पत्नी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और फोन पर लगातार राहुल से बातचीत करती रही। पति को शक हुआ तो उसने पत्नी के मोबाइल पर काल रिकार्डिंग की एप भरी और पत्नी से पूरी बात छुपाकर रखी। इसके बाद जैसे ही उसने रिकार्डिंग सुनी तो उसके होश उड़ गए, पत्नी फोन पर राहुल को जालंधर रेलवे स्टेशन बुलाकर कह रही थी कि वह उसके साथ भाग कर कही और अपना घर बसाएगी।

Read More : Raipur crime news: दोस्त की बीवी पर गंदी नजर रखता था युवक, पता चला तो दे दी खौफनाक सजा 

इसके बाद दोपहर को पति रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचा और राहुल को देख उसे गुस्सा आया और राहुल पर हमला कर दिया। हालांकि राहुल ने सिविल अस्पताल से अपना उपचार करवाया और एम.एल.आर. नहीं कटवाई और न ही पुलिस को सूचित किया। उसका उपचार करने वाले डा. मंयक अरोड़ा का कहना था कि मरीज की फाइल बनाकर उसे अस्पताल दाखिल कर चोटे की पूरी जानकारी लिख दी गई है। यदि मरीज चाहे तो वह सरकारी फीस जमा करवाकर अपनी एम.एल.आर. काटवा सकता है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp