सीधे मौत को यूट्यूब के ‘2021 क्लास ऑफ फाउंड्री’ के लिए चुना गया

सीधे मौत को यूट्यूब के ‘2021 क्लास ऑफ फाउंड्री’ के लिए चुना गया

  •  
  • Publish Date - July 27, 2021 / 07:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जुलाई(भाषा) हिप-हॉप गायिकी ‘सीधे मौत’ ने यूट्यूब के वैश्विक कलाकार विकास कार्यक्रम ‘2021 क्लास ऑफ फाउंड्री’ में अपनी जगह बनाई है।

यूट्यूब ने मंगलवार को घोषणा की कि दिल्ली के सिद्धांत शर्मा और अभिजय नेगी 14 देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे 27 कलाकारों में शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि 2015 में शुरू किये गये फाउंड्री का उद्देश्य स्वतंत्र कलाकारों को अपने प्रशंसक प्राप्त करने और अपनी खुद की टीमों के बूते करियर बनाने में मदद करना है।

अब तक फाउंड्री ने 13 देशों में 120 से अधिक कलाकारों की मदद की है जिनमें दुआ लीपा, आर्लो पार्क्स, रोसालिया जैसे अंतरराष्ट्रीय पॉल कलाकार शामिल हैं।

यूट्यूब ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 2021 फाउंड्री क्लास अब तक का सबसे बड़ा है।

कार्यक्रम के तहत कलाकार यूट्यूब से विशेष साझेदारी सहयोग और अपनी सामग्री बनाने के लिए निवेश प्राप्त करेंगे।

यूट्यूब में संगीत साझेदारी निदेशक (भारत एवं दक्षिण एशिया) पवन अग्रवाल ने कहा कि फाउंड्री स्वतंत्र कलाकारों की सृजनात्मक क्षमता को प्रोत्साहन दे रहा है।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश